Positive Thoughts – sakaratmak soch- 2020
यह पोस्ट आपको सकारात्मक सोचने पे मजबूर कर देगी। – Sakaratmak Soch – Positive Thoughts
सभी को नमस्ते,
आज हम बात करेंगे हमारे सकारात्मक सोच की। जी हा ! हमारी सोच हमारे कामयाबी या सफलता मिलना या ना मिलना यह तय करती है। हमारी सोच अगर positive है तो कितनी भी रुकावटे आने के बावजूद भी हमें अपने लक्ष को और बढ़नेसे हमें कोई नहीं रोक सकता। अगर कठिनाइयाँ देख कर हमारी सोच अगर नगारात्मक याने के negative हो जाती है तो हम जित का सफर तय नहीं कर पते है, और हमें नाकामियाबी का सामना करना पड़ता है।
जो लोग इतिहास बनाना चाहते है या कुछ बड़ा करने की चाहत रखते है वे कभीभी negative thoughts को अपने अंदर आने नहीं देते और वे हमेशा अपने आप को positive thoughts द्वारा आगे बढ़ाते है।
आखिर positive thoughts – Sakaratmak soch होती क्या है ?
आईये हम जानते है की positive thoughts होती क्या है। positive thoughts एक ऐसी शक्ति है जिससे हम मानसिक रूप से अपने आप में शक्ति या ताकद पैदा करते है। positive thoughts ये यह शक्ति है जो हमारी मानसिकता में छुपी नकारात्मक सोच (negative thoughts ) को ख़त्म कर देती है और मानसिक रूप से हमारा हौसला बढाती है और हममे हिम्मत पैदा करती है। Positive thoughts हमें अपने आप विश्वास करना सिखाती है। हम जो लक्ष साधना चाहते है भले ही वो कठिन हो लेकिन उसे साधने के लिए हममे हिम्मत है और हम वह लक्ष पूरा कर सकते है यह विश्वास हम में हमारे positive thoughts निर्माण करती है।
you can also read : The life of success story – Sandeep Maheshwari and Karoly Takacs
याद रखिये हमे हराना यह बात बोहोत कठिन है अगर हम अंदर से टूटे नहीं होंगे। अगर हम अपनी मानसिकता से टूट गए होंगे तो हमें हराना बोहोत ही आसान हो जाता है।
Positive thoughts हमारी वो सोच होती है जो हर बुरे वक्त में अंदर से आवाज देती है की “हाँ ! मै अब भी हारा नहीं हूँ, मै लड़ सकता हूँ, मै जित हसिक कर सकता हूँ।”
हमें यह जानना बोहोत जरुरी है, हम दुनियासे बाद मै हारते है पर नकारात्मक सोच की वजह से खुद से पहले ही हार जाते है।
और अगर सकारात्मक सोच याने की positive thoughts हमारे साथ है तो दुनिया की कोई भी ताकद हमें हरा नहीं सकती।
Positiveness यानि के सकारात्मकता यह एक ऐसी मानसिकता है जो अपने आप में भरपूर विश्वास पैदा करती है और अपने रास्तेमें आने वाली हर चुनौतियों को सामना करने में हमारी सहायता करती है।
आईये कुछ Bollywood के कामियाबी छूने वाले लोगोंके के बारे में हम जानते है :
Positive Thoughts – Sakaratmak Soch: Amitabh Bachhan
अमिताभ बच्चन यह ऐसा नाम है जिसे पूरा भारत जनता है। इन्होने अपने जीवन मै भी संघर्ष किया। शुरुवाती दौर में इन्हे भी कठिनाई और चुनौतियोंका सामना करना पड़ा। अपनी भारी आवाज की वजह से उन्हें All India Radio में नौकरी नहीं मिली। अपनी लम्बी टांगो की वजह से कुछ डायरेक्टर्स ने उन्हें फिल्मों में नहीं लिया था। फिल्मोंमे काम करते समय उनकी कई फिल्मे फ्लॉप भी हुई लेकिन उन्होंने अपनी सकारात्म सोच (positive thoughts) को नहीं छोड़ा और मेहनत करते गए और आज देखिये उनका एक्टिंग का हुनर उनकी पहचान बन गया है। आज कामयाबी उनकी कदम छू रही है।
Positive Thoughts – Sakaratmak Soch: Nawazuddin Siddiqui
कुछ साल पहले यह नाम फिल्म इंडस्ट्री में कोई नहीं जनता था लेकिन इन्होने अपना स्ट्रगल नहीं छोड़ा।
बुरे दिन इन्हे भी देखने पड़े। तकलीफे इन्हे भी झेलनी पड़ी। लेकिन अपनी सकारात्म सोच (Positive thoughts ) की वजह से इनका संघर्ष बरकार रहा और उन्होंने आज कामयाबी हासिल की, अपनी अभिनय के दम पर आज उनका नाम पूरी Bollywood में famous है।
Positive Thoughts – Sakaratmak Soch: Irrfan Khan
इरफ़ान खान हाली में यह दुनिया छोड़ गए है। उनके जाने से Bollywood को भारी नुकसान हुआ। इनकी जिंदगी में इन्हे भी कठिनायों से सामना करना पड़ता था। एक वक्त था की जुरासिक पार्क फिल्म की टिकट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे पर उनकी सकारात्मक सोच और मेहनत की वजह से एक दिन ऐसा आया की जुरासिक पार्क इन दी वर्ल्ड में उन्होंने खुद बड़े Hollywood कलाकारोंके साथ काम किया और अपने अभिनय से पूरी दुनिया में अपना नाम पोहचाया।
Positive Thoughts – Sakaratmak Soch: Rajesh Khanna
राजेश खन्ना इनका एक दौर था की लोग उनकी फिल्मे देखने के लिए पागल होते थे। पर उन्हें भी कठिनायों का सामना करना पड़ा था। शुरुवात में उन्हें भी तकलीफे झेलनी पड़ी थी। कई बार भूका सोना भी पड़ा था। लेकिन फिर एक ऐसा मोड़ आया और Bollywood में आपने नाम सबसे ऊपर कर दिया।
Positive Thoughts – Sakaratmak Soch: Rajnikant
रजनीकांत यह एक ऐसे फिल्मस्टार है जिन्हे south में भगवान के रूप में पूजा जाता है। इन्होने अपनी एक अलग छबि निर्माण की है। उनके अभिनय के लोग इतने दीवाने है की लोग उनको पूजते है। लेकिन इन्हे भी बुरे वक्त से गुजरना पड़ा था। उन्होंने कुली और कंडक्टर का काम भी किया है लेकिन आज वो कामयाब है।
Positive Thoughts – Sakaratmak Soch: Johny Lever
इन्हे Bollywood का हस्ता सितारा भी कहा जाता है। एक दौर था जब उनके पास पैसे भी नहीं थे। कभी कभी भूके भी सोये है। स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए स्कूल बिच में ही छोड़ना पड़ा था। इन्होने सड़को पर पेन भी बेचा था। लेकिन आज देखिये अपनी हँसाने की हुनर से बॉलीवुड में अपना नाम कर दिया।
“सकारात्मक-सोच जिसके पास है कामयाबी उनको मिलनी ही है।सकारात्म-सोच हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं । ”
अगर आपको यह post अच्छी लगी हो तो please इसे share करे और comment करना ना भूले।
आपको सपोर्ट हमे और अच्छे पोस्ट लिखने के लिए प्रेरणा देता है।